Call Us Today ! 9425323089,9826486605,7489612172,9300558848

home

Research & Development

ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में इंपैक्ट ऑफ न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 ऑन हायर एजुकेशन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में *इंपैक्ट ऑफ न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 ऑन हायर एजुकेशन*विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें डॉ कपिल देव मिश्रा जी कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने विशिष्ट आतिथ्य स्वीकार किया l साथ ही प्रोफेसर नंदिनी भारिल विभागाध्यक्ष मान कुंवर बाई कॉलेज, डॉ आशीष शर्मा यूआईएम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने अपनी विशेष उपस्थिति दी l संगोष्ठी में सभी विद्वानों ने नवीन शिक्षा पद्धति पर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी l डॉ नंदिनी भारिल जी ने विद्यार्थियों को NEP में ग्रेडिंग सिस्टम को समझा कर उसे रोजगार उन्मुख बतलाया l ज्ञान गंगा ग्रुप के चेयरमैन इंजीनियर डी सी जैन जीने परंपरागत व्यवसाय की उन्नति को रोजगार के रूप में अपनाने की बात कही राष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न शोधकर्ताओं द्वारा रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए गए, जहां डॉक्टर आशीष शर्मा, डॉक्टर रश्मि गुप्ता ,डॉक्टर नरेंद्र शुक्ला, डॉक्टर डीबीएस भगवानलू ने निर्णायक की भूमिका वहन की l कार्यक्रम में डॉ रजनीत जैन चेयरमैन,श्री पंकज गोयल, श्री अपूर्व सिंह, इंजीनियर विशेष जैन जी ने अपनी उपस्थिति दी l महाविद्यालय के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में भाग लेकर नवीन शिक्षा पद्धति को जाना l कार्यक्रम की समन्वयक प्राचार्य डॉ कीर्ति विश्वकर्मा जी रही l डॉक्टर सतवीर कौर अहलू वालिया कार्यक्रम की सह संयोजक रही l लेफ्टिनेंट नितिन गीते विभाग अध्यक्ष जी ने आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया l कार्यक्रम के अंत में डॉ विजय करमरकर जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l प्राचार्य द्वारा संगोष्ठी की सफलता के लिए सभी स्टाफ मेंबर के सहयोग की सराहना की गई l