मतदाता जागरूकता कार्यशाला

एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस जबलपुर में दिनांक 31/०8 /2022 को मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें जबलपुर के #कलेक्टर #डॉ.#इलैया #राजा #टी एवं #अपर #कलेक्टर #श्री #नमः #शिवाय #अर्जरिया की उपस्थिति में #जिला #स्तरीय #मतदाता #जागरूकता समिति के #समन्वयक #श्री #प्रमोद #श्रीवास्तव #जी ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड से वोटर आईडी जोड़ने की प्रक्रिया और नए वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया तथा डॉ. रंजना मिश्रा,डॉ.रश्मि सिंह,डॉ.माया शुक्ला एवं डॉ.श्वेता येवलेकर ने शपथ दिलाये।कार्यक्रम में डॉ रजनीत जैन ,श्री पंकज गोयल, इंजीनियर विशेष जैन जी एवं डॉ. क्षीरसागर जी ने अपनी उपस्थिति दी l कार्यक्रम के समन्वयक ई.एल.सी नोडल अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा तथा डॉ सुमिता भाटिया रहे। यह कार्यशाला ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्य डॉ कीर्ति विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।लेफ्टिनेंट नितिन गीते विभाग अध्यक्ष जी ने आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया l प्राचार्य द्वारा कार्यशाला की सफलता के लिए सभी स्टाफ मेंबर के सहयोग की सराहना की गई l