जी.एस.अर्थ – वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय सिविल लाईन, जबलपुर (म. प्र.) में द्वि-दिवसीय 12/12/2021एवं 13/12/2021को जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन वास्केटवाॅल (पुरूष वर्ग ) प्रतियोगिता में ज्ञान गंगा काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस ने जिला स्तर पर साइंस काॅलेज को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा सेमीफाइनल में जी•एस• काॅलेज को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया । तथा फाइनल मुकाबला यु •टी•डी के साथ था जिसमें ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर प्रथम रनरअप रहा।